पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराब को दवा बताया था. उनके इस बयान का जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने समर्थन किया है. सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा है कि शराब का सेवन गलत नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब जेडीयू विधायक से जीतन राम मांझी के शराब वाले बयान पर राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो कहा वह गलत नहीं है. शराब व्यवस्था और संस्कृति के हिसाब से पीनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:शराबबंदी वाले बिहार में पूर्व CM जीतन राम मांझी का विवादित बयान- 'थोड़ी-थोड़ी पीया करें'
मांझी ने शराब को बताया था दवा
बता दें कि बीते गुरुवार को पूर्णिया दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा था कि दिनभर भारी बोझ उठाने वाले मजदूरों के लिए शराब जरूरी है. उन्होंने कहा कि थकान से चूर गरीबों के लिए शराब दवा के समान है. मांझी ने ये भी कहा था कि रात में शराब पीकर सोने से गरीब-गुरबे जब सुबह उठेंगे तो तरोताजगी और ताकत का अहसास होगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अमीरों की तरह शराब थोड़ी-थोड़ी पीएं.