पटना:जदयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि अपराधियों की गाड़ी को उड़ा देना चाहिए. 16 साल पहले गड़े हुए हथियार अपराधी निकाल रहे हैं और नीतीश कुमार को हराना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-BJP विधायक को क्राइम कंट्रोल का 'योगी स्टाइल' पसंद, बोले- 'UP की तर्ज पर बिहार में भी गाड़ी पलटना जरूरी'
गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में अपराध पर नियंत्रण है. नीतीश कुमार ने बढ़िया काम किया है. 16 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी? अपराधी सरेआम सड़क पर वारदात को अंजाम देते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल पर अच्छा काम हुआ है.
बंदूक लेकर चलते हैं अपराधियों को उड़ा देंगे
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल के योगी मॉडल लागू करने के बयान पर गोपाल मंडल ने कहा कि यहां तो नीतीश मॉडल ही लागू होगा और पहले भी नीतीश कुमार ने अपराध नियंत्रण पर अच्छा काम किया है. गोपाल मंडल ने कहा कि अपराधियों से आमना-सामना होता है तो हम लोग भी बंदूक लेकर चलते हैं उन्हें तो उड़ा ही देंगे.
गौरतलब है कि पहले भी कई बार गोपाल मंडल ने अपने बयानों से पार्टी और नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ाई हैं. अब गोपाल मंडल बीजेपी विधायक पवन जायसवाल के बयान के साथ दिख रहे हैं और उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं.