जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को एक इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे.पार्टी में बैकग्राउंड में लाल किला दिखाया गया था और उसके बैनर तले सीएम नीतीश नजर आए. इसको लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ था. इसी बीच जदयू ने एक और पोस्टर जारी कर आग में घी डालने का काम कर दिया. दरअसल जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने पटना में कई जगहों पर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश को लाल किले के पास खड़ा दिखाया गया है और इसमें लिखा है हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ है. इसको लेकर एलजेपीआर अध्क्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि उनका सपना अधूरा रह जाएगा. इसपर जेडीयू ने पलटवार किया है.
पढ़ें- Bihar Politics: 'लाल किला के सामने पोस्टर लगवाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं CM', नीतीश पर चिराग का तंज
जेडीयू का चिराग पासवान पर पलटवार:बीजेपी के साथ चिराग पासवान ने भी तंज कसते हुए कहा था कि लाल किले पर झंडा फहराने का सपना अधूरा रह जाएगा. चिराग पासवान के कटाक्ष पर जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि चिराग पासवान को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए. बीजेपी ने बिहार में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब उन्हें क्या मिलेगा पहले यह उन्हें सोचना चाहिए. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारी स्थिति इस्लामिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के दावते इफ्तार में शामिल हुए थे और वहां लाल किले की तस्वीर लगाई गई थी और उसको लेकर लगातार सियासत जारी है.
"पहले अपना सपना तो पूरा करें. बीजेपी ने कह दिया है कि 40 सीट पर लड़ेंगे तो उन्हें एक भी सीट नहीं मिलने वाला है. हमारी चिंता करना छोड़ दें हमारे लिए तो जनता चिंता कर रही है. जनता हमें 40 सीट पर भेज देगी तो वह सपना नहीं हकीकत बनेगा. हम लोग तो जानते हैं अमित शाह ने घोषणा की है तो वह ब्रह्म लकीर है. अब ऐसे में चिराग पासवान अपनी चिंता करें."- विनय कुमार चौधरी, जदयू विधायक
नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार!:जेडीयू और कई अन्य दलों की ओर से नीतीश कुमार द्वारा लाल किले की प्राचीर में झंडा फहराने की बातें कही जाती हैं. हालांकि नीतीश कुमार कहते आए हैं कि वो खुदको पीएम पद का उम्मीदवार नहीं मानते हैं. वहीं महागठबंधन नीतीश कुमार को सबसे योग्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताने की कोशिश में लगा है. ये और बात है कि इसके पीछे महागठबंधन का अपना हित साधने की चर्चा है.