बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को JDU की सलाह- रोजाना सदन आकर जिम्मेदारी निभाएं नेता प्रतिपक्ष - jdu leader

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा तेजस्वी यादव को नियमित रूप से नेता प्रतिपक्ष होने कारण सदन में आना चाहिए. ताकि लोगों की आवाज बनकर लोगों की समस्याएं उठा सकें.

श्रवण कुमार,संसदीय कार्य मंत्री

By

Published : Jul 4, 2019, 3:31 PM IST

पटनाःतेजस्वी यादव के लंबे समय बाद सदन आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने राहत की सांस ली. वहीं, इसे लेकर जदयू ने कटाक्ष किया है. जदयू ने नेता प्रतिपक्ष को रोज सदन आने की सलाह दी है.

राजद विधायकों ने ली चैन की सांस
राजद विधायकों ने तब चैन की सांस ली, जब उन्होंने बिहार विधानसभा में गुरुवार को तेजस्वी को देखा. इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा तेजस्वी यादव को नियमित रूप से नेता प्रतिपक्ष होने कारण सदन में आना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी पर श्रवण कुमार ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देकर एक मिसाल पेश की है. क्योंकि किसी ना किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही पड़ेगी.

श्रवण कुमार,संसदीय कार्य मंत्री

नियमित रूप से सदन आने की सलाह
मालूम हो कि मानसून सत्र के पांचवें दिन तेजस्वी यादव सत्र में भाग लेने पहुंचे. इधर जदयू ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि अच्छा है कि वे सदन में आए. अगर वह नियमित रूप से सत्र में आएंगे तो लोगों की आवाज बन कर लोगों की समस्याएं बता सकेंगे. सरकार को इस बारे में अवगत कराएंगे ताकि लोगों का फायदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details