बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश, एम्स से इलाज कराने के बाद लौटे हैं पटना - मीडिया

तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में श्याम रजक को भर्ती कराया गया था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्याम रजक के घर जाकर उनके परिवार वालों से मिले और अपने विधायक के तबीयत के बारे में जानकारी ली.

जेडीयू नेता श्याम रजक

By

Published : Mar 29, 2019, 7:34 PM IST

पटना: दिल्ली के एम्स में भर्ती जेडीयू नेता श्याम रजक गुरुवार को पटना लौट आए हैं. श्याम रजक का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा है. इलाज कराकर पटना लौटे श्याम रजक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

बता दें कि तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में श्याम रजक को भर्ती कराया गया था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्याम रजक के घर जाकर उनके परिवार वालों से मिले और अपने विधायक के तबीयत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री के मुलाकात पर श्याम रजक काफी भावुक हो गए थे.

श्याम रजक से मिलने आए मुख्यमंत्री

सीएमनीतीश के करीबहैश्याम रजक

मीडिया से बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि उनका और सीएम का पुराना रिश्ता रहा है. इसलिए वे उनसे मिलने आए थे और इलाज के समय उनका पूरा ख्याल रखते थे और हमेशा बातचीत कर हाल-चाल लेते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details