पटना: वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसके चलते अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी (Nitish Kumar Presidential candidate) बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गयी है. इस बारे में जदयू के मंत्री श्रवण कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी (Nitish Kumar Candidature For Post Of President) को लेकर हो रही चर्चा पर कहा कि वे राष्ट्रपति मैटेरियल हैं. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति मैटेरियल तो हैं ही, इससे कौन इनकार कर सकता है. नीतीश कुमार को लेकर देश दुनिया जानती है कि उनका जो विजन है और जो उनकी सोच है, वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. वहीं विपक्षी दलों की ओर से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना कहूंगा कि नीतीश कुमार की जो सोच है जो विजन है उससे बिहार का अद्वितीय विकास हुआ है.