पटना: सुशात आत्महत्या मामले में अब अब धीरे-धीरे सियासी रंग चढ़ने लगा है. सुशांत के पिता के केस दर्ज कराते ही सीबीआई जांच की मांग और भी तेज हो गई है. इस मामले पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी दवाब बढ़ता दिख रहा है.
दरअसल, विपक्षी दलों ने एक सुर में सीएम नीतीश और केंद्र सरकार से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी से लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के अलावे कई दलों के प्रमुख भी सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर चुके हैं. हालांकि, सुशांत के परिवार ने अभी तक इस इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता 'बॉलीवुड माफियाओं को बचाने को हो रही कोशिश'
इस मामले पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बॉलीवुड माफियाओं के दबाव के कारण इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं हो पा रही है. केंद्र सरकार के कई वरीय नेता बॉलीवुड माफियाओं को बचाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द सीबीआई जांच हो.
मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता सीबीआई जांच की अनुशंसा में देरी क्यो?
वहीं, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर निशाना साघते हुए कहा कि ' उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी साफ तौर पर कह रहे हैं कि महाराष्ट्र पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. बिहार सरकार सीबीआई जांच करवाने की अनुशंसा करने में देर क्यों कर रही है. किसका इंतजार किया जा रहा है.
'सुशांत के परिजनों ने नहीं की है सीबाआई जांच की मांग'
विपक्ष के हमलावर रवैये को देखते हुए बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने मोर्चा संभाला. जल संसाधन मंत्री ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि सुशांत सिंह के परिजनों या उनके पिता के तरफ से अभी तक सीबीआई जांच करवाने की मांग नहीं की गई है. जैसे ही उनके परिवार के तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई जांच की अनुशंसा करेंगे. इसके अलावे उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया.
संजय झा, मंत्री बिहार सरकार क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत आत्महत्या का मामला अब सुसाइड केस से इतर लव मिस्ट्री, लिव-इन-रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. इस मामले को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों राजधानी पटना के राजीब नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कराया था. दर्ज एफआईआर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का इस्तेमाल किया और उनके पैसों के लिए हमेशा उनके करीब रही. इसके अलावे रिया ने साजिश के तहत अपने भाई को भी मुबंई अपने साथ ले आई थी. इस मामले में बिहार पुलिस की जांच टीम ने मुंबई में केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है. हालांकि, रिया और उनके परिजनों से पूछताछ अभी नहीं हो पाई है.