पटना: युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने आज बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की है. रंजीत झा ने कहा कि जहां एक ओरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य भर में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं और आम जन की हर सुविधा का सरकार ध्यान रख रही है. वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से केवल खुद को सुर्ख़ियों में रखने के प्रयास में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें...बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला
'केवल फेसबुक लाइव और ट्वीट करने से जनता की भलाई नहीं हो सकती. ये नेता प्रतिपक्ष समझ नहीं पा रहे हैं. ये वही तेजस्वी यादव हैं, जिन्होंने राजद के 15 साल के कार्यकाल के दौरान हुई भूल के लिए माफी मांगी थी और आज फिर उसी भूल को दोहराने का मौका खोज रहे हैं. बिहार की जनता भली भांति जानती है कि नेता प्रतिपक्ष ये मौका भलाई के लिए नहीं, अपनी कमाई के लिए मांग रहे हैं'.-रंजीत झा,युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी