बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फेसबुक LIVE और TWEET करने से जनता की भलाई नहीं हो सकती'- जदयू नेता - RANJEET KUMAR STATEMENT

युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने एक बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया है. रंजीत झा ने कहा है कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य भर में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियां बटोरने में लगे हुए हैं.

PATNA
युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा

By

Published : May 21, 2021, 7:27 PM IST

पटना: युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने आज बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की है. रंजीत झा ने कहा कि जहां एक ओरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य भर में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं और आम जन की हर सुविधा का सरकार ध्यान रख रही है. वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से केवल खुद को सुर्ख़ियों में रखने के प्रयास में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें...बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला

'केवल फेसबुक लाइव और ट्वीट करने से जनता की भलाई नहीं हो सकती. ये नेता प्रतिपक्ष समझ नहीं पा रहे हैं. ये वही तेजस्वी यादव हैं, जिन्होंने राजद के 15 साल के कार्यकाल के दौरान हुई भूल के लिए माफी मांगी थी और आज फिर उसी भूल को दोहराने का मौका खोज रहे हैं. बिहार की जनता भली भांति जानती है कि नेता प्रतिपक्ष ये मौका भलाई के लिए नहीं, अपनी कमाई के लिए मांग रहे हैं'.-रंजीत झा,युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

ये भी पढ़ें...आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'

लॉकडाउन के निर्णय की प्रशंसा
रंजीत झा ने लॉकडाउन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद से राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों का भी समुचित ख्याल रखा है. जिसका उदाहरण राज्यभर में चल रहे 'कम्युनिटी किचन' जैसी योजना से मिलता है, जो सुनिश्चित कर रही है कि इस विकट समय में भी कोई भूखा ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details