बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेताओं ने बांधे नीतीश की तारीफों के पुल, बोले- इतिहास गवाह है, जिधर रहे नीतीश उधर रहा बिहार - नीतीश कुमार

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार को 2005 में जिन परिस्थितियों से नीतीश कुमार ने बाहर निकाला है. वह कार्यकाल सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा, इसके साथ ही इतिहास भी बन जाएगा.

जेडीयू नेता

By

Published : Sep 20, 2019, 5:42 PM IST

पटना: जेडीयू की राज्य परिषद की बैठक में पार्टी के मंत्रियों ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है, नीतीश कुमार जिधर रहे हैं उधर बिहार रहा है. वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी नीतीश कुमार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

CM के साथ बिहारवासी- विजेंद्र
जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि 2010 में जब एनडीए के साथ थे, तब प्रचंड बहुमत से जीते थे. इसका कारण नीतीश कुमार हैं. ठीक 2015 में भी नीतीश कुमार ही थे, तब दो तिहाई सीट मिली थी. नीतीश कुमार महागठबंधन में हो या फिर एनडीए में, जनता उनपर भरपूर विश्वास करती है. इसीलिए इतिहास कभी झूठ नहीं बोलता है. बिहार के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं.

'सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा कार्यकाल'
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार को 2005 में जिन परिस्थितियों से नीतीश कुमार ने बाहर निकाला है. वह कार्यकाल सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा, इसके साथ ही इतिहास भी बन जाएगा. बता दें कि राज्य परिषद की बैठक में जेडीयू के दूसरे मंत्री और पार्टी के नेता ने भी अपने-अपने तरीके से नीतीश कुमार की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details