बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा का संजय जायसवाल को जवाब- 'कार्रवाई पार्टी नहीं सरकार करती है, जिसमें बीजेपी भी शामिल' - शराबबंदी पर एनडीए में मतभेद

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर सवाल उठाने वाले संजय जायसवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष क्या बोलते हैं, कई बार उनको भी समझ में नहीं आता होगा.

शराबबंदी पर एनडीए में मतभेद
शराबबंदी पर एनडीए में मतभेद

By

Published : Jan 16, 2022, 4:06 PM IST

पटना:नालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) के बाद बिहार में लागू शराबबंदी पर एनडीए में मतभेद (Dispute in NDA on Prohibition) साफ नजर आने लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वहीं. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने उनको तीखे अंदाज में जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू का पलटवार- 'सुशासन राज में जो भी गलत करेगा वो दंडित होगा'

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संजय जायसवाल क्या बोलते हैं, कई बार उनको भी समझ में नहीं आता होगा. अब शराबबंदी को लेकर उन्होंने पूछा है कि पार्टी कार्रवाई करेगी कि नहीं. उन्हें बताना चाहता हूं कि शराबबंदी मामले में पार्टी नहीं सरकार कार्रवाई करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरूर कार्रवाई करेंगे और सरकार में तो उनकी पार्टी भी शामिल है.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

"संजय जायसवाल क्या बोलते हैं, कई बार उनको भी समझ में आता होगा कि नहीं मुझे पता नहीं है. अब शराबबंदी को लेकर उन्होंने पूछा है कि पार्टी कार्रवाई करेगी कि नहीं. शराबबंदी मामले में पार्टी क्या कार्रवाई करेगी. सरकार तो कार्रवाई करती है"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर भड़के चिराग, कहा- 'जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं तो और कौन?'

दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि मुझसे जहरीली शराब पर जेडीयू प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा था. आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा, क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता है, तो आपके लिए ये अपराध है. संजय जायसवाल ने कहा कि दूसरे अपराधी वहां के पुलिस वाले हैं, जिन्होंने अपने इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री होने दी. 10 साल का कारावास इन पुलिस कर्मियों को होना चाहिए, ना कि इन्हें 2 महीने के लिए सस्पेंड करके नया थाना देना, जहां वो ये सब काम चालू रख सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details