पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया है. नीतीश सरकार के फैसले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इससे बहुत मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार किसी को भूखे नहीं मरने देगी.
कोरोना उन्मूलन कोष पर JDU बोली- लोगों को मिलेगी इससे बड़ी मदद
बिहार में कोरोना इलाज के लिए आवश्यक कीट की काफी कमी है. ऐसे में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना कीट के लिए आग्रह किया है. वहीं, दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों को लेकर नीतीश सरकार लगातार निशाने पर है.
राजीव रंजन ने कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. कोरोना उन्मूलन कोष के गठन से कोरोना से लड़ने के लिए जरूरत के सामान खरीदने में मदद मिलेगी. जीविका दीदी के सहयोग से बिहार में मास्क की कमी नहीं रहेगी. नीतीश सरकार दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों के लिए लगातार चिंतित हैं. सरकार हर संभव उपाय कर रही है.
बिहारी मजदूरों को लेकर निशाने पर नीतीश सरकार
बिहार में कोरोना इलाज के लिए आवश्यक कीट की काफी कमी है. ऐसे में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना कीट के लिए आग्रह किया है. वहीं, दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों को लेकर नीतीश सरकार लगातार निशाने पर हैं. सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, वो फिलहाल पर्याप्त कदम नहीं है.