बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बलियावी का सेना पर बयान ठीक नहीं, CM नीतीश नहीं करते ऐसे मामले पर कार्रवाई'- चिराग पासवान - Patna News

जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर मंगलवार को जमकर हमला बोला. जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर उन्होंने कहा कि सेना पर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं करते हैं.

जमुई सांसद चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान

By

Published : Feb 15, 2023, 4:41 PM IST

जमुई सांसद चिराग पासवान

पटना: राजधानी पटना में लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा किजदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी जिस तरह से सेना को लेकर बयान दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए गुलाम रसूल बलियावी सेना का अपमान किए हैं, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar politics: 'बिहार में पहले लॉ एंड ऑर्डर सुधार लें, फिर करते रहें समाधान यात्रा'.. चिराग का नीतीश पर तंज

"हम शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि यह लोग धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे लोगों पर कभी भी कार्रवाई नहीं करते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि इस तरह से ही पूरा महागठबंधन बिहार में राजनीति कर रहा है. जनता सब कुछ देख रही है और ऐसे राजनीति करने वाले लोगों को जनता समय आने पर जवाब दे देगी."-चिराग पासवान, जमुई सांसद

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला: जमुई सांसद ने कहा कि उन्हें इस मामले पर कुछ नहीं कहना है, लेकिन इतना जरूर कहना है कि जो बयानबाजी कर रहे हैं, वह कहां तक उचित है, यह उनके नेता भी जानते हैं और मुख्यमंत्री भी जानते हैं. जानबूझकर मुख्यमंत्री ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें बिहार का विकास तो करना नहीं है. सिर्फ और सिर्फ बिहार में राजनीति करनी है और अपने नेताओं से तरह-तरह का बयान दिलवाने का काम कर रहे हैं.

"हम शुरू से कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री अब बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं. महागठबंधन में चले गए हैं और महागठबंधन के लोग जिस तरह से उन्हें कहते हैं, उसी तरह की भाषा बोलने लगे हैं. उन्हें आम लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है. समाधान यात्रा पर हैं लेकिन देखिए आप खुद के आम लोगों से कितना मिल रहे हैं. लोगों की समस्याओं को कितना देख रहे हैं."-चिराग पासवान, जमुई सांसद

मुख्यमंत्री कर रहे राजनीति: जमुई सांसद ने कहा कि समाधान यात्रा में भी मुख्यमंत्री राजनीति करते हैं. अधिकारियों से घिरे रहते हैं. अधिकारियों की बात को सुनते हैं. बिहार में विकास के क्या कार्य हुए हैं. कहां क्या हो रहा है उसको कभी भी वह देखने का काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा बिहार की जनता ऐसे मुख्यमंत्री को जो सिर्फ और सिर्फ अफसरों से घिरे रहते हैं. आम जनों की समस्या को नहीं सुनते हैं. समय आने पर जवाब देने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details