बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री श्याम रजक बोले- प्रवासी बिहारी रखें धैर्य, सरकार करेगी हरसंभव मदद - राहत कैंप

श्याम रजक ने कहा कि लोग परेशान हैं. मुश्किल समय है ऐसे में अप्रवासी धैर्य धारण करें. बिहार सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की कोशिश हो रही है. ऐप के माध्यम से आवेदन करने वालों को मदद भी पहुंचाई जा रही है.

Patna
Patna

By

Published : Apr 15, 2020, 9:06 PM IST

पटनाःकोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है. इससे राज्य से बाहर फंसे लोगों की वजह से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. जेडीयू मंत्री श्याम रजक ने बांद्रा कि घटना को चिंताजनक बताया है. उन्होंने प्रवासी बिहारियों से धैर्य रखने की अपील की है.

प्रवासी बिहारियों की मदद के लिए चैप्टर
जेडीयू मंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के कारण लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारियों की मदद के लिए कई चैप्टर काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कई शहरों में बिहार चैप्टर से जुड़े हुए लोग राहत कैंप चला रहे हैं. मुंबई, पुणे में कई केंद्र चल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैंप में खर्च होने वाली राशि का भुगतान भी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

ऐप से पहुंचाई जा रही मदद
श्याम रजक ने कहा कि लोग परेशान हैं. मुश्किल समय है ऐसे में अप्रवासी धैर्य धारण करें. बिहार सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की कोशिश हो रही है. ऐप के माध्यम से आवेदन करने वालों को मदद भी पहुंचाई जा रही है. जो लोग बच गए हैं वे ऐप से आवेदन करें उनके खाते में1000 रूपये दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों में व्याकुलता है. लेकिन कष्ट के समय धैर्य की परीक्षा होती है.

राहत कार्यक्रम तेज करने के निर्देश
बता दें कि महाराष्ट्र से ट्रेन से बड़ी संख्या में लोगों को बिहार भेजा गया था. उसके बाद दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग बस से पहुंचे थे. अब बांद्रा की घटना से बिहार सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यक्रम तेज करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details