पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के अमित शाह के साथ मंच शेयर करने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है. इस पर महबूब शब्द के प्रयोग पर जेडीयू विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू परिवार ही कर सकता है. जहां तक मंच शेयर करने की बात है तो एनडीए में हम लोग सरकार में हैं इसलिए इससे किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.
जनता के बीच जा रहा अच्छा मैसेज
जेडीयू विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीट के सहारे ही अपनी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. लेकिन महबूब जैसे शब्दों का प्रयोग लालू परिवार ही कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में हम लोग हैं और सरकार भी हमारी है. दिल्ली में बीजेपी के साथ तालमेल हुआ है और अमित शाह के साथ मंच शेयर करने में कोई समस्या नहीं है. इससे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक अच्छा मैसेज जा रहा है. जेडीयू विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सिद्धांतों पर चलती है और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करती है चाहे वह जिस गठबंधन में रहे.