पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने मंगलवार को गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से संवाद किया. इस मौके पर अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान अनेकता में एकता का मुल्क है. आपसी मिल्लत और सामाजिक सद्भाव इसकी पहचान और ताकत है.
खुशहाली नेतृत्व का दायित्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक सद्भाव को सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने कभी धर्म, सम्प्रदाय, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया. उनका स्पष्ट मानना रहा है कि अल्पसंख्यक समाज के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं. उनकी स्पष्ट सोच रही कि समाज की खुशहाली नेतृत्व का दायित्व है. उनके सभी काम में इसकी स्पष्ट झलक देखी जा सकती है.
अल्पसंख्यकों की आबादी 17 प्रतिशत
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी 17 प्रतिशत है. लेकिन कहते हुए शर्म आती है कि पति-पत्नी की सरकार में इतनी बड़ी आबादी के लिए मात्र 3.45 करोड़ का बजट था. मंगर अल्पसंख्यक कल्याण का वही बजट अब 532 करोड़ से अधिक का है. सिर्फ उर्दू भाषा के विकास के लिए ही आज 70 करोड़ का बजट है. धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव करने वाली एक भी नीति बिहार में नहीं है. सभी कल्याणकारी योजना पर सबका समान हक है.
तालीमी मरकज की स्थापना
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा मानव संसाधन ही हमारी ताकत है और उसके लिए तालीम जरूरी है. यही कारण है कि नीतीश कुमार ने तालीम पर सबसे पहले और सबसे ज्यादा जोर दिया. पिछले 15 वर्षों में 10 हजार से ज्यादा तालीमी मरकज की स्थापना हुई. 2005 तक मदरसों की कुल संख्या मात्र एक हजार 128 थी.
वहीं नीतीश कुमार ने एक साथ 2 हजार 460 नए मदरसों की स्वीकृति दी. जो लोग खुद को अल्पसंख्यकों का रहनुमा कहते रहे, उनके शासनकाल में मदरसा शिक्षकों की क्या स्थिति थी, उनका क्या वेतन था, ये पता कर लें. उस वक्त डीए बढ़ाने की मांग पर लाठियां बरसाई जाती थीं, आज मदरसा शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिल रहा है.
बच्चों के लिए ‘हुनर’ कार्यक्रम
आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए ‘हुनर’ कार्यक्रम चलाया गया. जिससे 1.21 लाख से ज्यादा बच्चों को लाभ हुआ. स्वरोजगार के लिए ‘औजार’ कार्यक्रम चलाया गया. प्रोफेशनल कोर्स और स्किल डेवलपमेंट पर खास ध्यान दिया गया. छात्रावास में रहने वाले अल्पसंख्यक समाज के सभी बच्चों को सरकार हर महीने एक हजार रुपये दे रही है और साथ में 15 किलो अनाज भी दे रही है.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
आरसीपी सिंह ने कहा कि बीए पास करने पर बच्चियों को 25 हजार और 12वीं पास करने पर 10 हजार और प्रथम श्रेणी में पास करने पर 15 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर सरकार एक लाख और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये दे रही है. आज यहां अरबी-फारसी विश्वविद्यालय है और किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए 224 एकड़ से अधिक जमीन सरकार ने मुफ्त में दी है.