पटनाः जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी मतदान किया. वोट देने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ सीधे मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने भगवान से जीत के लिए पूजा अर्चना की.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पत्नी के साथ किया मतदान, मंदिर में की पूजा-अर्चना - विकल्प
राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की जोड़ी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की जोड़ी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. देश की जनता को विकास चाहिए और विकास बिहार में दिख रहा है. ये जनता देख रही है कि बिहार में जनता जागरूक है. वो समझते हैं कि उन्हें विकास चाहिए. नीतीश कुमार ने जो विकास किया है वह एक मॉडल है.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन और उनकी पत्नी, मतदान के बाद सीधे कंकड़बाग के पंच शिव मंदिर दर्शन के लिए गए. वहां उन्होंने देश में फिर से मोदी की सरकार बनने की कामना की.