पटना:किसानों के समर्थन में आज पटना के गांधी मैदान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. जेडीयू ने तेजस्वी यादव के इस प्रदर्शन पर हमला बोला है.
नीरज ने कहा महात्मा गांधी तेजस्वी के आईकॉन तो नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अनशन के बहाने बहुत कुछ पाना चाहते हैं और किसानों का हक मारना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता की आत्मा को कष्ट देने का अधिकार तेजस्वी यादव को नहीं है.
'विभिन्न मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी और कैदी नंबर 3351 लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव राष्ट्रपिता के चरणों में धरना देने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का आईकॉन जेल में है. उनको जेल के गेट पर जाकर धरना देना चाहिए':नीरज कुमार, जेडीयू नेता
आरजेडी का प्रदर्शन
बता दें कि किसानों के समर्थन में आज पटना के गांधी मैदान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बाबत कहा कि गांधी के विचारों का हनन किया जा रहा है, इसलिए आरजेडी गांधी मैदान में गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन करेगी.