पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे. इस नाम की घोषणा के साथ ही बिहार में सियासी तूफान सा आ गया है.
मोहन यादव पर माता सीता के अपमान का JDU ने लगाया आरोप:बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तो आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा भी था कि आरजेडी यादव को आजतक बिहार में सीएम नहीं बना पाई लेकिन एमपी में बीजेपी ने यादव को सीएम बना दिया. कुल मिलाकर बीजेपी के इस कदम को आरजेडी के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अब जदयू ने बड़ा हमला किया है.
'फर्जी सनातनी को BJP में सम्मान'- JDU: जदयू ने मोहन यादव को फर्जी सनातनी करार दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा ने फर्जी सनातनी को पुरस्कृत किया है. मोहन यादव भगवान राम और सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. हिंदुओं की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है और ऐसे आदमी को भाजपा सम्मानित कर रही है.
"मोहन यादव ने कहा था कि सीता जी वन नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था. सीता जी पृथ्वी में नहीं समायी थीं बल्कि आत्महत्या की थीं. जगत जननी के बारे में ऐसा बयान सीधे तौर पर माता का अपमान है. बिहार की धरती कभी भी इन्हें माफी नहीं करेगी. बीजेपी बेनकाब हो गई है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता,जेडीयू
बीजेपी का पलटवार: जदयू के बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी आ गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि "जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कोई भाषा वैज्ञानिक नहीं है. भाजपा ने यादव जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाया है इसलिए वह लोग बेचैन हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी."