पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में कोरोना संक्रमित के इलाज में लापरवाही बरते जाने और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट नहीं दिए जाने को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी के आरोपों पर जेडीयू कोटे के मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है, इसीलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं.
'भगवान भरोसे चल रहा बिहार'
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में जज की प्रतिक्रिया को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवहर के पत्र को पढ़कर बिहार सरकार की कोरोना से जुड़ी तैयारियों का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है. बिहार भगवान भरोसे चल रहा है और राज्य सरकार कोरोना के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है.