पटनाःबिहार में इन दिनों एनडीए में चल रही खींचातानी के बीच बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी तारीफ (PM Modi Prais Nitish Kumar) करते हुए उन्हें सच्चा समाजवादी बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बात पूरे देश के सामने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कही, जिसके बाद जेडीयू नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम के इसी तारीफ को अधार बनाकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Leader Lalan Singh Tweet) ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार में हुए बिहार के विकास का जिक्र करते हुए, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चला रहे हैं और सोशल मीडिया को माध्यम बना रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि 'हर घर शिक्षा, सड़क, बिजली व शुद्ध नल-जल श्री नीतीश जी से पहले शायद ही किसी व्यक्ति की सोच रही हो. विकास व बदलाव जगजाहिर है, विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार तीव्रता से आगे बढ़ा है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राष्ट्रीय औसत को शीघ्र छू लेगा'. अंत में उन्होंने लिखा कि- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'
ललन सिंह ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जरिए सीएम नीतीश की तारीफ वाला वीडियो भी ट्वीट में लगाया है. उन्होंने आगे लिखा कि 'नीतीश कुमार जी ने बिहारवासियों को ही अपना परिवार माना है और उनकी सेवा की है. सामाजिक न्याय के साथ विकास का अभूतपूर्व मॉडल दिया है'.
वहीं, बिहार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने भी सीएम नीतीश की तारीफ के बाद खुशी जताई और ट्वीट कर लिखा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा मूल्यों की राजनीति पर जोर दिया. एक कट्टर लोकतांत्रिक, समकालीन भारत में सच्चे समाजवादी की तरह वंशवादी राजनीति के खिलाफ हैं. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने सीएम नातीश के इन मुल्यों को पहचाना और सराहा.