बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार की कार्यशैली और बिहार के विकास को लेकर उठ रहे सवाल के बीच पीएम मोदी का नीतीश कुमार को सच्चा समाजवादी बता कर तारीफ करना, जेडीयू नेताओं के लिए खुशी का सबब है. सीएम की एक बड़े मंच से इस तरह तारीफ के बाद जेडीयू नेता काफी गदगद हैं. पढ़ें पूरी खबर....

पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ
ललन सिंह और पीएम मोदी

By

Published : Feb 10, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 1:00 PM IST

पटनाःबिहार में इन दिनों एनडीए में चल रही खींचातानी के बीच बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी तारीफ (PM Modi Prais Nitish Kumar) करते हुए उन्हें सच्चा समाजवादी बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बात पूरे देश के सामने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कही, जिसके बाद जेडीयू नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम के इसी तारीफ को अधार बनाकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Leader Lalan Singh Tweet) ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार में हुए बिहार के विकास का जिक्र करते हुए, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चला रहे हैं और सोशल मीडिया को माध्यम बना रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि 'हर घर शिक्षा, सड़क, बिजली व शुद्ध नल-जल श्री नीतीश जी से पहले शायद ही किसी व्यक्ति की सोच रही हो. विकास व बदलाव जगजाहिर है, विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार तीव्रता से आगे बढ़ा है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राष्ट्रीय औसत को शीघ्र छू लेगा'. अंत में उन्होंने लिखा कि- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

ललन सिंह ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जरिए सीएम नीतीश की तारीफ वाला वीडियो भी ट्वीट में लगाया है. उन्होंने आगे लिखा कि 'नीतीश कुमार जी ने बिहारवासियों को ही अपना परिवार माना है और उनकी सेवा की है. सामाजिक न्याय के साथ विकास का अभूतपूर्व मॉडल दिया है'.


वहीं, बिहार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने भी सीएम नीतीश की तारीफ के बाद खुशी जताई और ट्वीट कर लिखा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा मूल्यों की राजनीति पर जोर दिया. एक कट्टर लोकतांत्रिक, समकालीन भारत में सच्चे समाजवादी की तरह वंशवादी राजनीति के खिलाफ हैं. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने सीएम नातीश के इन मुल्यों को पहचाना और सराहा.

ये भी पढ़ेंःपरिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में प्रथम चरण के चुनाव से ठीक पहले एक न्यूज एजेंसी को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा है कि मैं विविधता में एकता के मंत्र का पालन करते हुए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा- 'मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?' पीएम की इन बातों से जेडीयू नेताओं में काफी खुशी है और वो ट्वीट कर पीएम को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों बिहार में नीतीश कुमार की कार्यशैली और बिहार के विकास को लेकर खुद एनडीए के कई नेता ही उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी के नेताओं का तो यहां तक कहना है कि जो राशि केंद्र से मिलती है, वो बिहार में खर्च ही नहीं हो पती. यही वजह है कि बिहार का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है. अब एक बार फिर ललन सिंह ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहरा कर पीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा कि- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 10, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details