पटना: जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार पर निकले. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बिहार में ऐसे लोग शिक्षा पर बात कर रहे हैं, जिनके राज में चरवाहा विद्यालय खुलवाया गया था'. उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय का बिहार में क्या हाल हुआ था, वह प्रेदश की जनता भली-भांति जानती है.
'नीतीश कुमार ने बिहार में खुलवाए हजारों स्कूल'
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को भैंस पर किताब लेकर पढ़ने को कहते थे. इस परिस्थिति को नीतीश कुमार ने बदला है. उन्होंने कह कि नीतीश कुमार ने बिहार में 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बनवाए हैं. सूबे में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज लगातार खुल रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि स्कूल के निर्माण के बाद नीतीश कुमार शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं.