बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर JDU का हमला, कहा- युवाओं को बरगलाना बंद कीजिए

बिहार विधानसभा चुनाव में युवाओं को रिझाने की कोशिश जारी है. तेजस्वी यादव पोर्टल लॉच कर वादा कर रहे हैं कि सरकार बनी तो रिजिस्ट्रेशन करवाने वाले बेरोजगारों को रोजगार देंगे. इधर जेडीयू के लोग कह रहे हैं, युवाओं को बरगलाना बंद कीजिए.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:08 PM IST

राजीव रंजन, प्रवक्ता जेडीयू
राजीव रंजन, प्रवक्ता जेडीयू

पटना: चुनाव से पहले इन दिनों बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी युवाओं को बरगला रहे हैं. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके लोग छवि और इतिहास बदलने को तैयार नहीं हैं. इसलिए भोले-भाले नौजवानों को बरगलाने के लिए पोर्टल लॉच किया गया और झूठे वादे कर युवाओं से रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है.

'तेजस्वी का खुद जीतना है मुश्किल'

राजीव रंजन ने कहा कि युवाओं को तेजस्वी यादव रोजगार तब देंगे ना, जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, जो संभव नहीं है. राज्य की जनता जानती है कि जब मौका मिला था तो क्या हुआ था. राजीव रंजन के मुताबिक 1990 से 2005 तक यानी 15 साल में आरजेडी सरकार केवल 95000 लोगों को ही रोजगार दे पाई थी. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव का इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा भी पहुंचना मुश्किल है. इस बार के चुनाव में आरजेडी की 2010 से भी खराब स्थिति होने वाली है.

राजीव रंजन का बयान

'बेरोजगारी हटाओ' पर आमने-सामने

दरअसल, रोजगार के मुद्दों पर तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार नीतीश सरकार पर सियासी हमला बोल रहे हैं. युवाओं को यह वादा कर रहे हैं कि अगर आरजेडी की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ' नाम से वेब पोर्टल लॉच किया. उन्होंने टोल फ्री नंबर 9334302020 जारी किया. इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर आरजेडी की सरकार बन गई तो वे उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details