बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू नेता अजय आलोक कोरोना संक्रमित, पत्नी और बच्चे भी पॉजिटिव - Hindi News

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना में डीएम ने यहां एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर रखा है. लेकिन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नहीं लगता है कि 16 जुलाई के बाद भी लॉकडाउन से राहत मिलेगी.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 13, 2020, 5:35 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच, जेडीयू नेता अजय आलोक की पत्नी और उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा- 'मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हैं और मैं खुद को भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर होम क्वरंटाइन में हूं. राहत की बात ये हैं कि हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं. अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे.'

राज्य में संक्रमितों की संख्या 17421 हुई
बता दें कि बिहार में सोमवार को 1166 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 228 केस मिले.

पटना में कोरोना संक्रमण के 2533 मामले आ चुके हैं. पटना के लगभग सभी इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक सिर्फ राजधानी क्षेत्र में ही 90 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details