बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : कर्पूरी चर्चा के सहारे पिछड़ों को साधेगी JDU..6 अगस्त से शुरू होगी मुहिम - ETV Bharat News

जेडीयू की कर्पूरी चर्चा पिछड़ों को साधने की एक कोशिश है. यह मुहिम 6 अगस्त से 24 जनवरी तक चलेगी. इसके तहत बकायदा अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को लोगों के बीच लेकर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 10:47 AM IST

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जदयू अति पिछड़ों को साधने के लिए पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर कर्पूरी चर्चा का आयोजन करने जा रही है. 6 अगस्त से 24 जनवरी तक लगातार कार्यक्रम चलेगा. जदयू ने इसके लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में 5 टीम तैयार की है, जो सभी 9 प्रमंडल में काम करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बनाई गई टीम में सांसद, विधायक और अति पिछड़ा से जुड़े हुए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :Patna News: जेडीयू का हर घर दस्तक अभियान, अधिकारों को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

पार्टी का पोस्टर भी बदला : पार्टी कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया है. कर्पूरी चर्चा और ग्राम संसद सद्भाव की बात का नया पोस्टर लगाया गया है. पहली टीम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगली मंगनी लाल मंडल, विद्यासागर निषाद, विधायक मीना कामत और टुनटुन प्रसाद के नेतृत्व में बनाई गई है. यह टीम तिरुहूत और सारण में काम करेगी, जबकि दूसरी टीम राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर, लक्ष्मेश्वर राय, विधायक बीमा भारती रामविलास कामत और विजय सिंह निषाद के नेतृत्व में तैयार की गई है. जो दरभंगा कोसी और पूर्णिया प्रखंड स्तर पर कर्पूरी चर्चा आयोजित करेगी.

मुहिम के लिए अलग-अलग टीम तैयार : तीसरी टीम में कहकशां परवीन, दामोदर रावत, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, रामचंद्र भारती के नेतृत्व में बनाई गई है, जो भागलपुर, मुंगेर प्रमंडल में काम करेगी. चौथी टीम सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गुलाम गौस, कुमुद वर्मा हीरा बिंद और भारती मेहता के नेतृत्व में बनाई गई है, जो मगध क्षेत्र में काम करेगी और पांचवीं टीम धर्मेंद्र चंद्रवंशी, अजीत कुमार चौधरी, ललित मंडल, राधाचरण साह और अंजुम आरा के नेतृत्व में बनाई गई है जो पटना में काम करेगी.

अगले साल 24 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम : सभी 6 अगस्त से अगले साल 24 जनवरी तक कर्पूरी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी और अति पिछड़ों को अपने से जोड़ेगी. इसके अलावा जदयू दलितों को साधने के लिए अनुसूचित जाति के टोला में 15 अगस्त से ग्राम सांसद सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन करेगी और यह 31 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को अनुसूचित जाति के टोला में राष्ट्रीय झंडातोलन भी किया जाएगा। पार्टी के सभी स्तर के प्रभारी अपने प्रभार वाले इलाके में पंचायत कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details