बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने फिर की विशेष राज्य की मांग, BJP ने कहा- बिना रोए बच्चे को दूध भी नहीं मिलता - mahagathbandhan

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर सियासत फिर से गर्म होे चुका है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इस मांग को लेकर शुरू से लड़ती आ रही है.

सुनील सिंह और प्रेम रंजन पटेल.

By

Published : May 15, 2019, 2:15 PM IST

पटना: लेकसभा चुनाव अभी खत्म भी नहीं हुआ कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. जेडीयू ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

जेडीयू का सरकार पर दबाव
जेडीयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर पार्टी शुरू से लड़ रही है. इसे चुनाव से जोड़कर देखना गलत है. पार्टी का यह मुद्दा लगातार चर्चे में रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने अपने चुनावी सभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी बात भी की थी. वहीं, इसका समर्थन तुरंत जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने की. उन्होंने कहा कि पार्टी इस डीमांड को लेकर लगातार सरकार दबाव बनाती रहेगी.

सुनील सिंह और प्रेम रंजन पटेल.

सरकार ने दी विशेष पैकेज- बीजेपी
इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विशेष राज्य की जगह केंद्र ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है. उससे विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी का हक है कि वह विशेष राज्य के दर्जे की मांग करें. उन्होंने माजकिया लहजे में कहा कि बच्चा जब तक रोता नहीं है तब तक उसके भूख का एहसास नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details