बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलित वोटबैंक पर JDU की नजर, विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ प्रकोष्ठ - jdu dalit cell meeting

प्रोफेसर रामप्रवेश पासवान ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार एकलौते नेता हैं जिन्होंने दलितों का उत्थान किया है. दलितों के लिए बहुत सारे काम किये हैं. उन्होंने कहा कि दलित इस बात से भलीभांति परिचित हैं.

patna
दलित वोटबैंक पर जदयू की नजर

By

Published : Nov 29, 2019, 5:37 PM IST

पटनाः अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में है. पार्टियां सदस्यता अभियान के साथ-साथ अपने विभिन्न प्रकोष्ठ को मजबूत करने में जुटी है. वहीं, सत्ताधारी दल जदयू दलित वोट बैंक पर पकड़ मजबूत बनाने में लगी है. इसके लिए पार्टी का दलित प्रकोष्ठ सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को संगठन को मजबूती देने के लिए प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मौजूद जदयू कार्यकर्ता

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित दलित प्रकोष्ठ की बैठक में सभी जिले के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, बैठक में पंचायत से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी में सांगठनिक पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. निर्णय के मुताबिक पहले चरण में जिले में सम्मेलन आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाध्यक्ष का चयन होगा. जदयू दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामप्रवेश पासवान पूरे बिहार का दौरा करेंगे. जहां, प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सम्मेलन में चुनाव किया जायेगा.

देखिए पूरी रिपोर्ट

नीतीश ने दलितों का किया उत्थान
प्रोफेसर रामप्रवेश पासवान ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार एकलौते नेता हैं जिन्होंने दलितों का उत्थान किया है. दलितों के लिए बहुत सारे काम किये हैं. उन्होंने कहा कि दलित इस बात से भलीभांति परिचित हैं. रामप्रवेश पासवान ने बताया कि अधिक से अधिक दलितों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास है. वहीं, उन्होंने बताया कि जदयू कार्यकर्ता बिहार सरकार की तरफ से चलाये जा रहे दलित उत्थान के बारे में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, ताकि इससे दलितों को फायदा पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details