बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू कोर कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के चयन पर हो रही चर्चा - Nitish Kumar

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पटना पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी के साथ बैठक कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से बैठक में आरसीपी सिंह नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन कोर कमेटी की बैठक में सोमवार को आरसीपी सिंह भी शामिल हुए.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Sep 28, 2020, 5:19 PM IST

पटना: नीतीश कुमार लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में मुलाकात कर रहे हैं. सातवें दिन जेडीयू कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हो रही है. जिसमें नीतीश कुमार के आलावा कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, ललन सिंह, आरसीपी सिंह मोजूद हैं. बैठक में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हो रही है.

कई दिनों बाद पहुंचे आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे. जिसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी. लेकिन सोमवार को सुबह ही आरसीपी सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे और सभी जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग की. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार नीतीश कुमार पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक सप्ताह से नीतीश कर रहे मुलाकात
पिछले 1 सप्ताह के दौरान नीतीश कुमार जिलों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से अपने नेताओं के बार में जानकारी ले रहे हैं. ताकि यह पता चल सके कि विधायक के प्रति कार्यकर्ताओं की क्या राय है. हर एक दिन सैकड़ों की संख्या में जेडीयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए पटना पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details