पटना:पोस्टर पर तेजस्वी यादव के दिये गये बयान पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने बारे में बताएं कि उनका कॉन्फिडेंस किस तरह हिला कि वे विदेश यात्रा पर चले गए या इलाज करा रहे थे, या फिर वर्ल्ड कप देख रहे थे. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि क्या विपक्ष के नेता की जिम्मेवारी उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया. खासकर उस समय जब बिहार में चमकी बुखार और बाढ़ से लोग परेशान थे.
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए. आरजेडी की बैठकों में वरिष्ठ नेता रहते हैं तो तेजस्वी यादव उसमें शामिल नहीं होते हैं, और तेजस्वी यादव जब होते हैं तो वरिष्ठ नेता नहीं आते. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का 15 सालों तक जो शासन रहा, उसमें लूट, अत्याचार, जातीय हिंसा और नरसंहार से लोग परेशान रहे. इस कारण जो उनकी पार्टी की पहचान बनी है, इसके बारे में उन्हें पहले बताना चाहिए.