पटना:पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. बयानबाजी और पोस्टरों के माध्यम से भी कई तरह के आरोप लगा रही है. कांग्रेस के रवैये पर जदयू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह विडंबना है कि रंजन गोगोई के पिता कांग्रेसी थे और असम के मुख्यमंत्री भी रहे थे.
रंजन गोगोई के बचाव में उतरी JDU, कहा- कांग्रेस का रवैये दुर्भाग्यपूर्ण - राज्यसभा के लिए मनोनीत रंजन गोगोई
पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इस मामले में अब जेडीयू ने रंजन गोगोई का बचाव किया है.
आपातकाल लागू करने वाली कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लागू किया. वे अब पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई जैसे लोगों पर सवाल खड़े कर रही है. राजीव रंजन ने कहा कि यदि कांग्रेस राम मंदिर जैसे फैसलों को लेकर रंजन गोगोई पर निशाना साध रही है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि फैसला बेंच का था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यह विडंबना है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई असम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे केशव गोगोई के पुत्र हैं. कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर रही है और अपनी राय के खिलाफ जाने वालों को अपना दुश्मन मान लेती है.
रंजन गोगोई के बचाव में उतरी जदयू
बता दें कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने राम मंदिर निर्माण सहित कई बड़े फैसले लिए हैं और सीजीआई के पद से सेवानिवृत्त हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है. इसलिए राज्यसभा का पद स्वीकार करने के कारण उन पर निशाना साधा जा रहा है. लेकिन बीजेपी की सहयोगी जदयू पूरी तरह से उनके बचाव में उतर आई है.