बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू भीम संसद के पोस्टर पर विवाद, राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मिली जगह, दलित चेहरे भी कम ही दिख रहे

JDU Bhim Sansad in Patna पटना के वेटनरी कॉलेज में 26 नवंबर को जेडीयू भीम संसद कार्यक्रम करने जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों के जुटने की उम्मीद है. आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने के बाद जदयू के इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसकी मदद से बिहार के करीब 22 प्रतिशत दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर लगे हैं उस पर विवाद शुरू हो गया है. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू भीम संसद
जदयू भीम संसद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 9:34 PM IST

जदयू भीम संसद के पोस्टर पर विवाद.

पटना: बिहार में जातीय गणना करवाने और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का बिल पास कराने के बाद जनता दल यूनाइटेड पहली बार शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. दलित वोट बैंक को रिझाने के लिए 26 नवंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में भीम संसद का आयोजन पार्टी की ओर से किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे पटना शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. लेकिन, पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया.

पोस्टर में इनको मिली जगहः कार्यक्रम को लेकर जो मुख्य पोस्टर लगाया गया है उसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तस्वीर गायब कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की तस्वीर ही लगी है. जबकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर लगाई जाने की परंपरा होती है. हालांकि, एक जगह ललन सिंह की छोटे सी तस्वीर जरूर दिख रही है. लेकिन, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ललन सिंह को प्रमुखता से स्थान दिया जाना चाहिए.

ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच मनमुटावः पोस्टर में मुख्य रूप से नीतीश कुमार का कटआउट है. दूसरी तरफ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का भी कट आउट है. पोस्टर में नीतीश कुमार को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के बारबर दिखाने की कोशिश की गयी है. इनके अलावा मुख्य रूप से अशोक चौधरी को जगह दी गयी. किसी किसी पोस्टर में गांधी जी, दशरथ मांझी और कर्पूरी ठाकुर को भी जगह मिली है. बता दें कि इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दी गयी थी. कुछ दिन पहले अशोक चौधरी और ललन सिंह के बीच विवाद भी हुआ था. कयास लगाये जा रहे हैं कि, इन वजहों से भी ललन सिंह को पोस्टर से गायब कर दिया गया है.

पोस्टर विवाद पर भड़के जदयू नेताःवहीं, भाजपा ने पोस्टर में दलित नेताओं को कम जगह देने पर जदयू पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार का दलित प्रेम दिखावा है. अखबारों में जो विज्ञापन छपी है उसमें कहीं भी दलित नेता की तस्वीर नहीं है. मंत्री सुनील कुमार और मंत्री रत्नेश सादा का नाम तो है लेकिन उनकी तस्वीर गायब है. जदयू के महासचिव हुलेश मांझी ने कहा है कि भाजपा के लोग बिना वजह राजनीति कर रहे हैं. पोस्टर में सभी नेताओं की तस्वीर लगी है. हमने दशरथ मांझी को भी सम्मान दिया है. कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाए हैं उसमें तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर है.

दलितों को रिझाने की कवायदः बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. दलितों को अपने पक्ष में लाने के लिए भीम संसद का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी की नजर 18% दलित वोट शेयर पर है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू की ओर से बड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पूरे बिहार में जदयू नेताओं ने दलितों के बीच जाने का काम किया था. भीम चौपाल लगायी गयी थी. कार्यक्रम के जरिए दलित को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू की गई थी. अब भीम संसद के जरिए नीतीश कुमार दलित सियासत को दिशा देने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जदयू भीम संसद 26 नवंबर को, पोस्टर से पटा राजधानी

इसे भी पढ़ेंः संविधान दिवस पर पटना में जदयू की भीम संसद, एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद

इसे भी पढ़ेंः 'दलितों के कार्यक्रम में दलित मंत्रियों की ही तस्वीर नहीं, ये कैसा दलित प्रेम दिखा रहे नीतीश कुमार' : BJP

इसे भी पढ़ेंः Sushil Kumar Modi : 'कर्पूरी चर्चा और भीम संवाद के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश कुमार' .. सुशील मोदी का CM पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details