पटना: सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ताधारी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है. एनडीए में शामिल जदयू ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए गांधी परिवार से बाहर निकलना आसान नहीं है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद यह कहा जा रहा था कि गांधी परिवार से अलग हटकर किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर लगातार बैठक भी की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हम तो चाहते हैं कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाए. लेकिन, पार्टी का राष्ट्रीय जनाधार लगातार सिकुड़ता जा रहा है. साथ ही गंभीर मुद्दों पर भी पार्टी की भूमिका नहीं दिख रही है.