बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनिया की ताजपोशी पर बोला JDU- गांधी परिवार से बाहर आना कांग्रेस के लिए आसान नहीं

सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हम तो चाहते हैं कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाए. लेकिन, पार्टी का राष्ट्रीय जनाधार लगातार सिकुड़ता जा रहा है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता

By

Published : Aug 11, 2019, 5:21 PM IST

पटना: सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ताधारी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है. एनडीए में शामिल जदयू ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए गांधी परिवार से बाहर निकलना आसान नहीं है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद यह कहा जा रहा था कि गांधी परिवार से अलग हटकर किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.

प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर लगातार बैठक भी की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हम तो चाहते हैं कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाए. लेकिन, पार्टी का राष्ट्रीय जनाधार लगातार सिकुड़ता जा रहा है. साथ ही गंभीर मुद्दों पर भी पार्टी की भूमिका नहीं दिख रही है.

कांग्रेस के पास नहीं है विकल्प
जेडीयू प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि कांग्रेस कह रही है कि जब तक पार्टी का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष खोज नहीं लिया जाता, तबतक सोनिया गांधी अध्यक्ष रहेंगी. लेकिन, कांग्रेस के लिए गांधी परिवार से अलग किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना मुश्किल भरा लगता है.

अहम मुद्दों पर एकजुट नहीं है पार्टी
तीन तलाक और अनुच्छेद 370 पर भी कांग्रेस का जो रूख सदन और सदन से बाहर दिखाया, उस कारण भी पार्टी को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. इन मुद्दों पर पार्टी में ही एक राय नहीं है. कई नेताओं ने 370 हटाने का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details