बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला बोला, कहा- 'पलायन कर पद वाली राजनीति कर रहे शॉटगन'

बॉलीवुड अभिनेता और पटना साहिब से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी (Shatrughan Sinha TMC Candidate from Asansol) होंगे. उनकी उम्मीदवारी पर जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि वे पलायन कर पद वाली राजनीति कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Mar 13, 2022, 7:55 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा (Former Union Minister Shatrughan Sinha) पश्चिम बंगाल में होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव (Asansol Lok Sabha By Election) के लिए टीएमसी के उम्मीदवार होंगे. सीएम ममता बनर्जी के ऐलान के साथ ही जदयू की ओर से उन पर हमले तेज हो गए हैं. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि वे पलायन वाली रजनीति कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा होंगे आसनसोल से TMC कैंडिडेट, BJP का तंज- 'अब सिर्फ यूक्रेन ही बचा है, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे'

पद की राजनीति करते हैं शत्रुघ्नः जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा पलायन वाली राजनीति कर रहे हैं. उनकी पत्नी दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ती हैं और वे भी बिहार का मैदान छोड़ देते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार की जनता से लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ पद की राजनीति करते हैं. आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे. भाजपा के फाउंडर सदस्यों में एक रहे शत्रुघ्न सिन्हा अपनी सियासत को अलग रंग देने में जुट गए हैं. पहले तो शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को बाय-बाय कहा और फिर अब बिहार की सियासत से भी तौबा कर लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा अब पश्चिम बंगाल की सियासत करेंगे और तृणमूल कांग्रेस उनका नया आशियाना होगा.

12 अप्रैल को वोटिंग: दरअसल, पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. अब उन्हीं की खाली हो चुकी सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. वोटिंग 12 अप्रैल को होगी और 16 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होगा.

पहले बीजेपी फिर कांग्रेस अब टीएमसी: आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रहने के अलावा केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ा, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में बेटे को कांग्रेस से टिकट दिलवाया पर उन्हें भी हार झेलनी पड़ी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि वो भी जीत नहीं सकीं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details