पटनाःराजधानी में जलजमाव के मुद्दे पर जेडीयू और बीजेपी में खटास बढ़ती जा रही है. आपदा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सनातन धर्म से माफीनामा जेडीयू को रास नहीं आया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गिरिराज पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें सनातन धर्म से पहले पहले गौमाता से माफी मांगनी चाहिए.
दरअसल, रविवार को गिरिराज सिंह ने ट्वीट दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर जलजमाव वाले इलाके के लोगों से मांफी मांगी है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है. मैं बिहार NDA की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं जहां पर बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नही हो पाया है.'
हालांकि गिरिराज सिंह का ट्वीट जेडीयू को रास नहीं आया. जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वह पशुपालन मंत्री हैं. ऐसे में उनको इंसान से ज्यादा जानवरों की चिंता होनी चाहिए. इंसानों का हाल-चाल जाननेत. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को सनातन धर्म से पहले बारिश की वजह से बाढ़ में गौ माता की अकाल मृत्यु हुई है. हिंदू सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए उन्हें गौ माता से माफी मांगनी चाहिए न कि हिंदू सनातन धर्म से.
'दुर्गा पूजा पर राजनीति कर रहे गिरिराज'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बताया कि नवरात्र में पूरे प्रदेश में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को पटना में विभिन्न पंडालों में जाकर पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान राज्य में सुख, समृद्धि, शांति और आपसी सौहार्द को लेकर मां से कामना की. वहीं दूसरी तरफ गिरिराज सिंह अब दुर्गा पूजा पर राजनीति कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
सीएम नीतीश पर हमलावर रहे हैं गिरिराज
आपको बता दें कि भारी बारिश के बाद राजधानी पटना में भीषण जलजमाव हो गया. जलजमाव पर गठबंधन के सहयोगी दल जेडीयू और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई. गिरिराज सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टि्वटर, फेसबुक और मीडिया में अपने बयानों से हमला करते हुए दिख रहे हैं. वहीं जेडीयू नेता भी उन्हें आईना दिखा रहे हैं.