पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरजमुई सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने बयान दिया है कि, बिहार में मध्यावधि चुनाव (Chirag statement regarding mid term elections in Bihar) होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसकी तैयारी कर रहे हैं. इस पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद (Arvind Nishad on Chirag Paswan) ने कहा है कि, कहीं कोई ऐसी बात नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छे ढंग से बिहार में सरकार चल रही है. चिराग पासवान को तो लगेगा ही, क्योंकि बंगला से पहले ही बाहर हो गए हैं. पार्टी और परिवार ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस का मुकेश सहनी को ऑफर- अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाना है तो महागठबंधन में आयें
अरविंद निषाद ने कहा कि, चुनाव के लिए चिराग उतावले हैं. लेकिन कहीं से कोई ऐसी बात नहीं है. चिराग पासवान क्या बोलते हैं उसे हम नोटिस ही नहीं करते हैं. वहीं बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार चिराग पासवान को एनडीए में फिर से लाने की हो रही मांग पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि, बंगला से पहले ही बाहर हो गए हैं और हवा हवाई नेता हैं. चिराग का कोई जनाधार नहीं है.