बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने बिहार विधान परिषद के लिए नए चेहरों को बनाया उम्मीदवार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार विधान परिषद के लिए जेडीयू ने गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी.

JDU
JDU

By

Published : Jun 23, 2020, 3:10 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के लिए जेडीयू ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी है. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को जेडीयू पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जेडीयू ने की 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधान परिषद उम्मीदवार के लिए अधिकृत किया था. सोमवार को कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्णय लेंगे. वहीं, मंगलवार को तीन नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरपी सिंह ने इसकी जानकारी दी.

सीएम नीतीश कुमार

कयासों से दिये अलग नाम
पिछले कई दिनों से कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे. यहां तक कि अशोक चौधरी के नाम पर मुहर लगने की बात कही गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने फिर से एक बार सबको चौंका दिया है. जिन नामों के ऊपर कोई चर्चा नहीं हो रही थी, उन्हीं को जेडीयू ने अपना टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details