पटना:बिहार विधानसभा के गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. जदयू की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और अन्य नेता प्रचार कर रहे हैं तो वहीं आरजेडी की तरफ से खुद तेजस्वी यादव ने कमान संभाल ली है. स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में प्रचार में उतारा है. अब चिराग पासवान भी उनके पक्ष (Chirag Paswan will campaign in favour of BJP ) में प्रचार करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में चिराग पासवान के माध्यम से दलित वोटरों पर निशाना साधेगी BJP
यह रिश्ता क्या कहलाता हैः चिराग पासवान अंतिम 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे. इसको लेकर जदयू और आरजेडी ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के इशारे पर काम किया था. गठबंधन को कमजोर किया और इंटेंसली जदयू को नुकसान पहुंचाया. लेकिन, उसका इनाम जनता ने उन्हें दे दिया. हम लोग हमेशा पूछते थे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है. अभिषेक झा ने कहा कि अब तो खुलकर बीजेपी चुनाव प्रचार करवा रही है. चिराग पासवान आ जाएं या कोई और अब बीजेपी को जीत मिलने वाली नहीं है. जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने वाली है.