बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP के चिराग' पर JDU और RJD ने साधा निशाना- 'कुछ भी कर लें जीत महागठबंधन की ही होगी' - चिराग पासवान बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे

बिहार विधानसभा (bihar by election 2022 ) की दो रिक्‍त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.

BJP के चिराग
BJP के चिराग

By

Published : Oct 28, 2022, 3:33 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. जदयू की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और अन्य नेता प्रचार कर रहे हैं तो वहीं आरजेडी की तरफ से खुद तेजस्वी यादव ने कमान संभाल ली है. स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में प्रचार में उतारा है. अब चिराग पासवान भी उनके पक्ष (Chirag Paswan will campaign in favour of BJP ) में प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में चिराग पासवान के माध्यम से दलित वोटरों पर निशाना साधेगी BJP

यह रिश्ता क्या कहलाता हैः चिराग पासवान अंतिम 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे. इसको लेकर जदयू और आरजेडी ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के इशारे पर काम किया था. गठबंधन को कमजोर किया और इंटेंसली जदयू को नुकसान पहुंचाया. लेकिन, उसका इनाम जनता ने उन्हें दे दिया. हम लोग हमेशा पूछते थे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है. अभिषेक झा ने कहा कि अब तो खुलकर बीजेपी चुनाव प्रचार करवा रही है. चिराग पासवान आ जाएं या कोई और अब बीजेपी को जीत मिलने वाली नहीं है. जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः विजय सिन्हा का JDU पर तंज- 'कैसे हैं ये लोग.. जिसको जेल भिजवाया, आज उसी के लिए कर रहे हैं प्रचार'

बीजेपी के पास आत्मबल नहींः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा इसी से पता चलता है बीजेपी जो सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी और सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय दल होने का दावा करती है, उस पार्टी के पास अपना कोई आत्मबल नहीं है. हमेशा दूसरे के सहारे राजनीतिक वैतरणी पार करने की कोशिश करती है. जब तक नीतीश कुमार उनके साथ थे उनके सहारे वैतरणी पार कर राजनीतिक रोटी सेंकती रही,अब मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ा गई है. इस चुनाव में मोकामा और गोपालगंज की जनता बीजेपी को ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें पता चल जाएगा सिर्फ जुमलेबाजी से काम चलने वाला नहीं है.

"2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के इशारे पर काम किया था. गठबंधन को कमजोर किया और इंटेंसली जदयू को नुकसान पहुंचाया. हम लोग हमेशा पूछते थे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है. अब तो खुलकर बीजेपी चुनाव प्रचार करवा रही है. चिराग पासवान आ जाएं या कोई और अब बीजेपी को जीत मिलने वाली नहीं है. जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने वाली है"-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता




ABOUT THE AUTHOR

...view details