बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांस्‍टेबल स्‍नेहा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का मार्च

जाप कार्यकर्ताओं ने मुंगेर की पुलिस कांस्‍टेबल स्‍नेहा को न्याय दिलाने के लिए ये मार्च निकाला था. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास पुलिस के रोकने से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए.

NN

By

Published : Jul 16, 2019, 4:06 PM IST

पटनाः कांस्‍टेबल स्‍नेहा को न्याय दिलाने को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी ने विधानसभा मार्च किया. इस दौरान जेपी गोलंबर के पाल पुलिस और पार्टी समर्थकों में झड़प हो गई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.

हंगामा करते जाप कार्यकर्ता

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
जनतांत्रिक विकास पार्टी का विधानसभा मार्च गांधी मैदान से शुरू हुआ. जो जेपी गोलंबर तक आते-आते काफी उग्र हो गया. कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ना चाहते थे. जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान

विधानसभा मार्च का अबतक का अपडेटः

  • जेपी गोलंबर पर पुलिस और समर्थकों में झड़प
  • जनतांत्रिक विकास पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
  • बैरिकेडिंग तोड़कर डाकबंगला चौराहा की तरफ बढ़े
  • डाकबंगला चौराहा पर सड़क पर लेटे जाप कार्यकर्ता
  • पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे
  • कांस्‍टेबल स्‍नेहा को न्‍याय दिलाने के लिए मार्च
  • सिवान में हुई थी कांस्‍टेबल स्‍नेहा की हत्या
  • स्नेहा के मां-बाप और परिवार भी मार्च में शामिल

क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि पिछले 27 मई को कांस्‍टेबल स्‍नेहा ने सिवान में ऑन ड्यूटी पुलिस लाइन में ही आत्महत्या कर ली थी. स्नेहा मुंगेर की रहने वाली थी. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि स्नेहा के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या की गई है. क्योंकि उनकी बेटी से कई दिनों से बात नहीं हुई थी. बाद में उसकी मौत की खबर मिली. साथ ही घरवालों का ये भी आरोप है कि पोस्मॉर्टम के बाद जो मृतक का शव दिया गया वह शव स्नेहा का नहीं था. मामले ने काफी तूल पकड़ा था. जिसमें 5 पुलिसकर्मी को गिरफ्तार भी किया गया है. लेकिन अबतक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. जिसे लेकर परिजन आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details