पटनाःबिहार में पेट्रोल की कीमत 100.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि (Petrol and Diesel Price Hike) के खिलाफ जाप के कार्यकर्ता ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Gaya News : पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं का जेल भरो अभियान
चरणबद्ध आंदोलन कर रही है पार्टी
जाप नेता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. एक सप्ताह पहले ही भैंस से बाइक को खिंचवाकर विरोध प्रदर्शन किया था. बुधवार को भी जाप युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में पेट्रोल, डीजल और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जाप युवा विंग ने राज्यव्यापी बैलगाड़ी और टमटम मार्च किया. कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर बैलगाड़ी और टमटम दौड़ाया. बैलगाड़ी पर बाइक को रखकर प्रदर्शन किया.
'देश में महंगाई चरम पर है. आम आदमी जरूरत के सामानों और पेट्रोल डीजल के महंगे होने से काफी परेशान है. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. सरकार ने चुनाव के समय सिर्फ वादे ही किये थे. उन वादों को पूरा नहीं किया. पेट्रोल की कीमत शतक पार है. डीजल भी शतक के करीब है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम है. केंद्र सरकार उसे मनमाने दाम पर बेच रही है. पेट्रोल और डीजल इतने मंहगे हैं कि अब बाइक को बैलगाड़ी से ले जाने की नौबत आ गयी है. सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. जबकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा दिया जा रहा है.'-सचिदानंद राय, जाप नेता