बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: पप्पू यादव ने सरकार से की मुआवजे की मांग, बोले- जरूरत पड़ी तो बिहार बंद बुलाएंगे - ETV bharat news

Katihar News जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने (JAP Suprimo Pappu Yadav) तामिलनाडु में हिंदी भाषी बिहारियों पर हुए कथित हमले की निंदा की है. पप्पू यादव ने सरकार से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

तामिलनाडु हिंसा पर पप्पू यादव ने की मुआवजे की मांग
तामिलनाडु हिंसा पर पप्पू यादव ने की मुआवजे की मांग

By

Published : Mar 3, 2023, 11:00 PM IST

कटिहार:तामिलनाडु में कथित रूप से बिहारके प्रवासी लोगों की पिटाई के मामले ने काफी तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर जमकर सियासत हो रही है. विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद कहा जा रहा हैं कि अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तामिलनाडु जाकर वहां के हालातों का जायजा लेगा. वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव (Government compensation demand) ने सरकार से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu Violence: 'तमिलनाडु में बिहार के लोगों की पिटाई, पलायन का दंश..एक्शन ले सरकार'.. सुधाकर सिंह

बिहार बंद बुलाएगी जाप: कटिहार के कोशी रेलवे अधिकारी क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि तमिलनाडु में जो मारे गए मजदूर हैं. सरकार उस परिवार को मुआवजा प्रदान करें. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि तामिलनाडु में बिहार के मजदूरों को मारा जा रहा है. नितीश सरकार कुछ नहीं कर रही है. मारे गये मजदूर परिवारों को सरकार मुआवजा नहीं देती हो तो बिहार बंद करेंगे.

मजदूरी के लिए पलायन :जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों में डरे हुए हैं. सरकार जल्द से जल्द बड़ा कदम उठाये. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो दिल्ली में तामिलनाडु भवन का घेराव करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि आज भी बिहार से मजदूर रोजी रोजगार और मजदूरी के लिए पलायन करने को विवश हैं.

48 घंटे के अंदर डॉक्टर की रिहाई की मांग की :जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि पटना के डॉक्टर की किडनैपिंग हो गयी. डीजीपी साहेब अपराधियों को अपराधियों को मारिये. किडनैपर को मारिए. जो हमे जीने का अधिकार छिनता हैं तो अपराधियों को भी जीने का अधिकार नहीं होना चाहिये. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हम 48 घंटे के अंदर डॉक्टर की रिहाई की हर कीमत पर मांग करते हैं. अन्यथा हम तामिलनाडु और इस मुद्दों को लेकर जरूरत पड़ेगी तो जन अधिकार पार्टी बिहार बन्द करने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details