बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि - Pappu Yadav Pays Tribute To Lata Mangeshkar

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया है. लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. पढ़िए पूरी खबर.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Feb 6, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:36 PM IST

पटना:स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) का मुंबई में रविवार की सुबह निधन हो गया है. वे 92 साल की थीं. उनके निधन के बाद से देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. पटना में जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि (Pappu Yadav Pays Tribute To Lata Mangeshkar) अर्पित की है.

ये भी पढ़ें-लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक

देखें वीडियो

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उनके गुजर जाने के बाद संगीत के क्षेत्र में एक युग समाप्त हो गया है. मानव कल्याण के लिए उनकी आवाज हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी. पप्पू यादव ने कहा कि उनका और उन जैसे न जाने कितने लोगों का जीवन संकटों से गुजरा है और वैसे लोग लता मंगेशकर की आवाज को सुनकर अपने दुखों को भुलाने का काम करते थे.

जाप प्रमुख ने कहा कि आज उनका हम सबके बीच से चले जाना काफी दुखद है. लता मंगेशकर की आवाज उन्हें ताकत देती है. उन्होंने पूरे पार्टी की ओर से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details