नई दिल्ली/पटना : कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली में भारी संख्या में बिहारी मजदूर फंसे हुए हैं. वह सब हर हाल में घर जाना चाहते हैं. वैसे पूरे देशभर में जहां जहां मजदूर फंसे हैं, उन सब को केंद्र सरकर स्पेशल ट्रेनों से उनके अपने राज्य पहुंचवा रही है. दिल्ली से भी मजदूरों को बिहार भेजा जा रहा है. लेकिन दिल्ली में अभी भी लाखों की तादाद में बिहारी मजदूर हैं. उनके पास खाने पीने की चीजे नहीं हैं. पैसा तक नहीं है. वह सब बहुत परेशान हैं.
बिहार वापस जाने के लिये मजदूरों ने किया प्रदर्शन, पप्पू यादव बोले- हर संभव मदद करुंगा - patna news
पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली से कोई भी पैसे वाला आदमी बिहार जा रहा है तो उसको सीधे अपने घर जाने दिया जा रहा है लेकिन जब मजदूर ट्रेन से जा रहे हैं तो उनको क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जा रहा है. क्वारंटीन सेंटर में किसी भी तरह की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है.
खर्चा लगेगा वह मैं दूंगा - पप्पू यादव
वहीं दिल्ली में बिहारी मजदूर बिहार जाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आज जाप प्रमुख पप्पू यादव बिहारी मजदूरों के बीच पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार भेजने में आप लोगों की मैं पूरी मदद करूंगा. आप लोगों के बिहार जाने का जो भी खर्चा लगेगा वह मैं दूंगा. बिहार सरकार से मेरी मांग है कि जल्द से जल्द आप लोगों को बिहार भेजने की व्यवस्था करे.
'क्वारंटीन सेंटर में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं'
पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली से कोई भी पैसे वाला आदमी बिहार जा रहा है तो उसको सीधे अपने घर जाने दिया जा रहा है लेकिन जब मजदूर ट्रेन से जा रहे हैं तो उनको क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जा रहा है. क्वारंटीन सेंटर में किसी भी तरह की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है. बता दें पप्पू यादव दिल्ली में लगातार बिहारी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. उनको राशन और पैसा देते हैं. दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जाकर हर दिन सुबह में लोगों को राशन वितरण करते हैं.