बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में डेंगू मामले में लापरवाही बरतने का आरोप, जाप ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला - स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव

पटना में डेंगू का कहर (Dengue havoc in Patna) बढ़ता जा रहा है, डेंगू मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जाप पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक का पुतला जलाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में स्वास्थ मंत्री का पुतला दहन
बिहार में स्वास्थ मंत्री का पुतला दहन

By

Published : Oct 15, 2022, 6:48 PM IST

पटना: राजधानीपटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के कई इलाकों में फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव नहीं होने की बात को मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने के लिए विरोध करते हुए जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक का पुतला जलाया है.

पढ़ें-डेंगू के डंक से दहशत में पटना: Hospital में बढ़ रही मरीजों की संख्या, बरतें सावधानी

पटना में डेंगू का कहर: दरअसल हाल के दिनों में पूरे बिहार और खास करके राजधानी पटना में डेंगू के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं राजधानी पटना की अगर बात करें तो कोई एक ऐसा इलाका नहीं बचा है जहां डेंगू से लोग प्रभावित ना हो. कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और फागिंग मामले में कोताही बरतने को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के भट्टाचार्य मोड़ पर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और स्थानीय विधायक नितिन नवीन और अरुण सिन्हा का पुतला जलाया है.

"अभी तक ना जाने कितने लोग डेंगू से प्रभावित हैं, स्वास्थ्य मंत्री ने अभी तक अस्पताल जाकर इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है. वहां जाकर देखना चाहिए कि इलाज कैसे हो रहा है, लोग कैसे रह रहे हैं, त्योहार का माहौल है ऐसे में महमारी फैल रही है. जल्द से जल्द फागिंग की व्यवस्था होनी चाहिए."-संजीव कुमार,जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता

JAP कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप: पटना के भट्टाचार्य मोड़ चौराहे पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्थानीय विधायकों का पुतला जला रहे जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों पर आरोप लगाया कि लगातार स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्हें ग्राउंड पर उतरकर यह भी देखना चाहिए कि आखिरकार किन इलाकों में फागिंग हो रही है और किन इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. हालात यह है कि स्थानीय विधायक भी इसकी सुध नहीं लेते हैं. और न कहीं ने आज स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायकों का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया है.

पढ़ें-'डेंगू रोकथाम के वक्त दिल्ली दौलताबाद का यात्रा कर रहे थे तेजस्वी', BJP प्रवक्ता का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details