बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के जनता दरबार में घूसखोर अधिकारियों की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी - Tarkishore Prasad listened to problems

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के जनता दरबार में कई लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए हैं. समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति ने जनता दरबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों द्वारा घूस मांगने को लेकर अपनी समस्या सुनाई. जिस पर डिप्टी सीएम ने समस्या का जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया.

पटना
पटना

By

Published : Jan 12, 2021, 5:41 PM IST

पटना:सुशील मोदी की तर्ज पर हर मंगलवार को नए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी अब जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या को सुनना शुरू कर दिया है. आज उनका दूसरा जनता दरबार था, जहां पर कई फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. उन्हें अपनी समस्या सुनाई. लोगों की समस्या को सुनते हुए डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को सरकार दूर करेगी.

डिप्टी सीएम का जनता दरबार

अधिकारियों पर घूस मांगने का आरोप
डिप्टी सीएम के जनता दरबार में समस्तीपुर जिले से पटना पहुंचे विनोद कुमार सिंह ने अपनी समस्या सुनाते हुए अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर घूस मांगने का आरोप लगाया है. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फरवरी 2019 मे प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिए फॉर्म अप्लाई किया था. जिसके बाद कर्मचारियों ने हमारे घर का सर्वे भी कर लिया. मेरा आवास भी ब्लॉक से पास हो गया. लेकिन अब कर्मचारी पैसा मांग रहे है.

जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

इस शिकायत को लेकर हम डीडीसी से भी मिल चुके हैं. उन्होंने हमें अश्वासन देकर कहा कि आपका काम हो जायेगा. उन्होंने हमें बीडीओ के पास भेज दिया. लेकिन बीडीओ साहब के ऑफिस में जो डील करते हैं. वो पैसा भी मांग कर रहे हैं और बीडीओ साहब हमारी बातों को नहीं सुनते हैं. इन शिकायतों को लेकर आज डिप्टी सीएम से मुलाकात की. उन्होंने हमें मदद का अश्वासन दिया है.

अधिकारियों पर घूस मांगने का आरोप

डिप्टी सीएम ने दिया मदद को भरोसा
वहीं, जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं. हम उनके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी कर रहे है. जितने भी लोग जनता दरबार में अपनी समस्या को लेकर आते हैं, उनकी अलग-अलग तरह की समस्या होती है. अधिकतर लोगों की जो समस्या है वह अफसरों की मनमानी को लेकर है.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

'अधिकारी उनके कामों का निष्पादन सही समय पर नहीं कर पा रहे हैं. इन सभी मामलों को हम अभी देख रहे हैं. हमारा जो तंत्र है उसी तंत्र के अनुसार सरकार चल रही है. जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का निपटारा जल्द हो, अधिकारी मनमानी न करें, इन सभी मामलों को हम गंभीरता से देख रहे हैं. समस्या कहां आ रही है उसे हम जल्द ठीक कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं'- तार किशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

पटना में डिप्टी सीएम का जनता दरबार

डिप्टी सीएम का जनता दरबार
बता दें कि सुशील कुमार मोदी जब उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे, तो वह भी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हर मंगलवार को जनता दरबार लगाते थे. लेकिन इस बार एनडीए की सरकार तो बनी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री का नया चेहरा तार किशोर प्रसाद हैं. वो भी लोगों की समस्या सुनने के लिए हर मंगलवार को जनता दरबार लगा रहे हैं. लोग भी अपनी फरियाद लेकर उनके इस जनता दरबार में आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इनके जनता दरबार से आम लोगों को कितना फायदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details