पटना:मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हुए अपने विचार रखे. इस मौके पर एआईएसएफ के सभी सदस्यों ने शहर में जुलूस निकाला और कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर लोगों को जागृत करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो पर चलने का आग्रह किया.
"जननायक कर्पूरी ठाकुर दरभंगा के एआईएसएफ के सचिव थे. उन्होंने असल मायने में गरीबों और वंचितों के लिए कार्य किया है और आज पूरा देश उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर याद कर रहा है. जननायक ने हमेशा गरीब मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी और सबसे पहले 1977 में पिछड़ों को सरकारी नौकरी देने में आरक्षण देने की बात कही थी. उन्होंने शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचा कर समाज में बदलाव लाने का काम किया. साथ ही दबे कुचले को सत्ता में हिस्सेदारी देने का काम किया. उन्हीं के रास्ते पर चलकर गरीबों मजदूरों का भला हो सकता है"- सुशील कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एआईएसएफ