बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, AISF ने निकाला जुलूस

मसौढ़ी में एआईएसएफ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचा कर समाज में बदलाव लाने का काम किया.

Karpoori Thakur birth anniversary
Karpoori Thakur birth anniversary

By

Published : Jan 24, 2021, 1:49 PM IST

पटना:मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हुए अपने विचार रखे. इस मौके पर एआईएसएफ के सभी सदस्यों ने शहर में जुलूस निकाला और कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर लोगों को जागृत करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो पर चलने का आग्रह किया.

"जननायक कर्पूरी ठाकुर दरभंगा के एआईएसएफ के सचिव थे. उन्होंने असल मायने में गरीबों और वंचितों के लिए कार्य किया है और आज पूरा देश उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर याद कर रहा है. जननायक ने हमेशा गरीब मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी और सबसे पहले 1977 में पिछड़ों को सरकारी नौकरी देने में आरक्षण देने की बात कही थी. उन्होंने शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचा कर समाज में बदलाव लाने का काम किया. साथ ही दबे कुचले को सत्ता में हिस्सेदारी देने का काम किया. उन्हीं के रास्ते पर चलकर गरीबों मजदूरों का भला हो सकता है"- सुशील कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एआईएसएफ

एआईएसएफ ने निकाला जुलूस

ये भी पढ़ें:पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि

जनसम्मेलन करने का ऐलान
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब देश का गरीब किसान नौजवान खुश रहेगा, तभी देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. जो सपना कर्पूरी ठाकुर ने देखा था, उसे यह सरकार तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने आगामी 30 तारीख को मसौढ़ी के गांधी मैदान में जनसम्मेलन करने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details