पटना:प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. वहीं, कोहरे ने भी पटरी पर दौड़ती ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लगा दी है. उत्तर भारत में धुंध के कारण कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. इस कड़ी में दानापुर रेल डिवीजन से खबर आ रही है कि दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस को 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
कोहरे का ट्रेनों पर असर, 31 दिसंबर तक फरक्का, हमसफर, जन साधारण एक्सप्रेस रद्द - anasadharan Express canceled
बिहार में कोहरे का असर अब ट्रेनों पर पड़ने लगा है. दानापुर रेलवे डिवीजन ने जनसाधारण एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को 31 दिंसबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.
कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द
भारतीय रेल ने उत्तर भारत में घने कोहरे को देखते हुए दर्जन भर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. फरक्का एक्सप्रेस और हमसफर को भी रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों को हो रही है परेशानियां
यात्रियों को ठंड में ट्रेनों के रद्द होने से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर पहुंचे एक यात्री ने बताया कि वह अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां पहुंचने पर पता चला कि जिस ट्रेन को पकड़ने के वे यहां आए हैं. वह रद्द हो चुकी है. वे बताते हैं कि इस बाबत न तो सही समय पर जानकारी दी जाती है, न ही रेलवे उनके गंतव्य तक पहुंचने की वैकल्पिक व्यवस्था करता है. जिससे काफी दिक्कत होती है.