बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की जनता से बड़ी अपील- 'मोदी.. नीतीश और लालू पर भूलकर न करें भरोसा' - ETV bharat news

प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है जनता संभल जाओ. नहीं तो आपके बेटा और परिवार का भविष्य खराब होगा. मोदी, लालू, नीतीश और कांग्रेस में से किसी पर भरोसा मत कीजिए. कोई भी आपके साथ और आपके काम पर ध्यान नहीं देता है. अपने बच्चों के चेहरा देख कर वोट करें. पढ़ें पूरी खबर...

प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला
प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला

By

Published : May 4, 2023, 4:48 PM IST

प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला

पटना:जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को एक बार फिर से बिहार सरकार के साथ पीएम मोदी पर हमला (PM Modi attacked with Bihar government) किया. वैशाली के राजापाकर पदयात्रा शिविर में चल रहे सर्वधर्म प्रार्थना में प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ी अपील की. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग नीतीश और लालू को पर भरोसा मत कीजिए. नीतीश-लालू और मोदी को वोट कतई नहीं दीजिये. वोट देना है तो बच्चों के चेहरा देखकर वोट करें.

ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'सत्ता में बने रहने के लिए सरेंडर कर चुके हैं नीतीश', आनंद मोहन की रिहाई पर PK का हमला

"प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, लालू, नीतीश और कांग्रेस को वोट देकर देख लिए, लेकिन किसी ने आपका जीवन नहीं सुधारा है तो अब किसी पर भरोसा मत कीजिए. आपने सभी को वोट देकर देख लिये लेकिन किसी ने आपका जीवन नहीं सुधारा. फिर क्यों भरोसा कर रहें हैं. वोट देना है तो बच्चों के चेहरा देखकर वोट करें."- प्रशांत किशोर, जन सुराज संयोजक

लालू, नीतीश और मोदी जिन्दगी नहीं बदलेगा: जन सुराज पदयात्रा के 215 वे दिन की शुरुआत वैशाली के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत राजापाकर उत्तरी पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से शुरू हुई. जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप खुद नहीं जागेगें तो नीतीश कुमार या मोदी आपकी जिंदगी नहीं बदल सकते हैं. आपको अपने वोट की कीमत समझना होगा. मोदी, लालू, नीतीश और कांग्रेस को वोट देकर देख लिए लेकिन किसी ने आपका जीवन नहीं सुधारा है तो अब किसी पर भरोसा मत कीजिए.

बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें :प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सब कुर्ता पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, भैया हमारे लड़के को रोजगार दिलवा दो, अभी खाली नहीं है. आपके पास राजा बनने का अधिकार है. लेकिन जब वोट देने होता है तो उस दिन 500 रुपये लेकर मुखिया को वोट दे देते हैं. जब मुखिया से 500 रुपये लेकर वोट देंगे तो जीतने के बाद मुखिया इंदिरा आवास में 20 हजार लेगा ही. अगर आप पैसे के बदले अपना वोट बेचेंगे तो आप वोट नहीं बेच रहे हैं आप अपने बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details