पटना:केंद्र सरकार के माध्यम से कृषि बिल में किए गए संशोधन के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. संशोधित तीनों कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में जिले के जल्ला किसान संघर्ष समिति ने दीदारगंज स्थित टॉल प्लाजा के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया है.
तीन किसान कानून बिल को लेकर प्रदर्शन
इस प्रदर्शन के दौरान किसानों का कहना था कि तीन कृषि काला कानून बिल को वापस लिए जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों ने तीन कृषि काला कानून बिल की वापस किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली कूच किया. मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया अख्तियार करते हुए किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े.