पटना :बिहार सरकार किसानों और आमजनों को लाभ पहुंचाने के लिए कई याजनाएं चला रही है. इसी में से नीतीश सरकार महत्वाकांक्षी योजना है, 'जल-जीवन-हरियाली योजना'. इस योजना का मकसद जितना श्रेष्ठ है उससे ज्यादा इसके लाभ.
योजना के तहत मिलता है 75 हजार तक सब्सिडी : दरअसल, बिहार में सिंचाई की समस्या किसानों के सामने अक्सर आती रहती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार सब्सिडी देकर किसानों को लाभ पहुंचा रही है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को उनकी भूमि में पोखर बनाने के लिए 75 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है.
'इस योजना को पूरा देश लागू करेगा' :इस योजना की मदद से बिहार में सभी जल स्रोतो को पुन:जीवित करने का लक्ष्य है. नदी, पोखरो व तालाबों आदि की मरम्मत की जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही कहते हैं कि इस योजना को पूरा देश लागू करेगा.
जल संचयन को दिया जा रहा बढ़ावा : जल जीवन हरियाली योजना की मदद से व्यापक स्तर पर जल संचयन (Water Harvesting) को बढ़ावा दिया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर बारिश के पानी को भविष्य के लिए उपयोग में लाया जा रही है. योजना के तहत पूरे राज्य में चैकडैम्स का निर्माण किया जा रहा है. बिहार जल जीवन हरियाली योजना के तहत वर्षा के जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा रहा है.
जल जीवन हरियाली योजना पर सीएम नीतीश का काफी फोकस रहा है. ये सात निश्चय में से एक है. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी. जिसके जरिए बिहार के पर्यावरण और हरियाली को संतुलित रखना है. इसी योजना के तहत पिछले साल 2 करोड़ पौधे लगाए गए थे. बिहार के वन क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में भी सरकार मिशन मोड में काम कर रही है.
योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-
Bihar Vidhwa Pension Yojana : एक क्लिक में जानें किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ