पटना: कोरोना वायरस को लेकर शहर के बाढ़ उपकारा में भी सतर्कता बरती जा रही है. पूरे कैंपस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कैदियों के परिजनों की मुलाकात पर पहले चरण में एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. जरूरत पड़ने पर इस प्रतिबंध को और बढ़ाया भी जा सकता है.
कोरोना को लेकर जेल प्रशासन का बड़ा फैसला, एक सप्ताह के लिए कैदियों-परिजनों की मुलाकात पर रोक - coronavirus
कोरोना वायरस को लेकर हर जगह सतर्कता बरती जा रही है. बाढ़ के जेल में भी इस वायरस को लेकर साफ-सफाई बढ़ा दी गई है. साथ ही कैदियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
जेल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
इस बाबत बाढ़ उपकारा के सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से कैदियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के अंदर और बाहर प्रतिदिन बेहतर ढंग से सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेल आईजी महोदय के आदेशानुसार प्रतिदिन 40 से 50 की संख्या में आने वाले कैदियों के परिजनों की मुलाकाती पर एक सप्ताह के लिए पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया. साथ ही जेल में आने वाले नए बंदी को दो-तीन दिन तक अलग रखकर उसकी मेडिकल जांच- पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही उसे बंदियों के साथ भेजा जा रहा है.
कोरोना से हुई 2 की मौत
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस के कारण पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.