पटना: बॉलीवुड अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग अब तेज होने लगी है. इस बीच, बिहार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआई से जांच की अनुशंसा नहीं करती है तो बिहार के मुख्यमंत्री इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं.
सीबीआई की जांच की अनुशंसा कर सकते हैं सीएम
बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने पूरी तरह पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए छूट दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महाराष्ट्र पुलिस अगर बिहार पुलिस को जांच करने में मदद नहीं करेगी तो हम सीबीआई की जांच के लिए अनुशंसा कर सकते हैं.'
मंत्री सिंह ने आगे कहा, 'मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस की कोई मदद नहीं कर रही है. हम मुंबई पुलिस से फिर से आग्रह करते हैं कि वह सुशांत मामले में पटना पुलिस का सहयोग करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाएंगे. '
'सरकार सुशांत के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार'
मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सुशांत के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी. सिंह यही नहीं रूके. उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि ऐसा नहीं कि अगर महराष्ट्र की सरकार नहीं चाहेगी तो सीबीआई से जांच नहीं होंगी. सुशांत यहां का लड़का था, यहां मामला भी दर्ज हुआ है.